छत्तीसगढ़ में तपती गर्मी और झुलसाती धूप के बीच आज से मौसम राहत देने के मूड में नजर आ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो 11 जून से प्रदेश में मेघगर्जन, बिजली गिरने और बौछारों की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। इससे दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी। विभाग ने संकेत दिए हैं कि 14 जून से दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन सकती हैं। मंगलवार शाम रायपुर समेत कई जिलों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई। करीब एक घंटे की बारिश ने शहर की सड़कों को जलमग्न कर दिया, जिससे कई निचले इलाके तालाब जैसे नजर आने लगे।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से लगभग 0.9 किमी की ऊंचाई पर ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। इसके असर से राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं, कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं और हल्की बारिश हो सकती है।
आज के मौसम का अनुमान..
राजधानी रायपुर में आज मौसम आंशिक रूप से बदला हुआ रह सकता है। आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रह सकता है। शाम होते-होते मौसम में बदलाव की संभावना है, जिसके बाद शहर में तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इससे दिन भर की उमस और गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी।

