
सर्वेश्वरी आश्रम में निःशुल्क मिर्गी शिविर 7 को

बिलासपुर। श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा सेंदरी कोनी में निशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन 7 मई रविवार को किया जाएगा। इस शिविर में फकीरी एवं आयुर्वेदिक पद्धति से रोगियों का उपचार किया जाएगा । संस्थान के पदाधिकारी भगवान दास एवं उमेश नारायण मिश्रा ने बताया कि मरीजों को उपचार के लिए 1 दिन पूर्व यानी 6 मई को ही आश्रम में आकर रुकना होगा मरीजों की रहने और भोजन की व्यवस्था आश्रम द्वारा की जाएगी तत्पश्चात 7 मई सुबह 3:30 बजे से 5:30 बजे तक मिर्गी की दवा वितरित की जाएगी। शिविर में दवा की खुराक दी जाएगी वहीं रोग की उग्रता के अनुसार पुनः 3 महीने बाद दवा की दूसरी खुराक दी जाएगी। निशुल्क पंजीयन के लिए उक्त दिए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

