
बिलासपुर ।नगर के समाजसेवी सफल व्यवसाई अमर रोहरा को सामाजिक संस्था इंटरनेशनल सिंधी समाज संगठन के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप मोटवानी के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व और पूर्व गतिविधियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति से बिलासपुर में खुशी की लहर है कई सामाजिक संगठनों समाजसेवियों पंचायत के अध्यक्षों ने अमर को बधाइयां दी और सौपें गए दायित्व पर खरा उतरेंगे की आशा जताई। अमर ने भी पूरे प्रदेश के सहयोग और मार्गदर्शन से संगठन को और मजबूत बनाने का वादा किया। उन्होंने युवाओं में एक नई ऊर्जा भरकर सामाजिक उत्तरदायित्व जगाने और उन्हें जोड़ने के लिए जी प्रयास करने की बात कही।


