
वर्कशॉप में बच्चों ने बनाया वेटलिफ्टिंग रोबोट
जॉब सीकर नहीं जॉब प्रोवाइडर बनें
बिलासपुर।जवाहर नवोदय विद्यालय मल्हार बिलासपुर के 11विद्यार्थियों ने अपने 2शिक्षको के साथ स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुदेशीय उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय बिलासपुर में आयोजित सामाजिक रोबोटिक्स कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई ।
प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र गौराहा ने बाबा भीम राव अंबेडकर जी के याद करते हुए उनके द्वारा समाज हेतु किए गए योगदान को बताया और रोबोटिक्स कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।प्रथम सत्र में एंटरप्रेन्योरशिप, स्टार्टअप ,, इनोवेशन और समाज पर अपने ५० मिनट के उद्बोधन में जॉब सीकर नही, जॉब प्रोवाइडर बनने पर जोर दिया ।साथ ही समस्या की पहचान आउटोफ बॉक्स थिंकिंग करने पर जोर दिया। द्वितीय सत्र में अटल टिंकरिंग लैब के मेंटर धनंजय पांडे के मार्गदर्शन मेंबहुदेशीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय के बच्चो मिलाकर 3 टीम बनाई गई और प्रत्येक टीम को एक प्रॉब्लम स्टेटमेंट असाइन किया गया । बच्चे वेट लिफ्टिंग रोबोट और अल्कोहल डिटेक्शन डिवाइस बनाई ।इस सत्र को प्रकाश निर्मलकार और मुरली देवांगन ने लिड किया ।वेट लिफ्टिंग रोबोट बनाने के बाद इसका परीक्षण भी किया गया इसके अलावा अल्कोहल स्मोक से सिंह डिवाइस का परीक्षण किया नवोदय विद्यालय की छात्रा साक्षी ने उत्साहित होते हुए कहा कि हम अपने विद्यालय में नई सोच और नई दिशा लेकर जा रहे हैं। वर्कशॉप का समापन जवाहर नवोदय विद्यालय के मिश्रा ने आभार प्रदर्शित कर किया।

