There is a possibility of increased rain and storm activity in Chhattisgarh from today, know the IMD alert..
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियों अनुकूल हैं। आज 21 मई से प्रदेश में बारिश, बिजली और तेज हवा के साथ मध्यम से तीव्र तूफान के गतिविधि बढ़ जाएगी। इस दौरान कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।
प्रदेश के अगले दो-तीन दिनों के दौरान दक्षिण अरब सागर के कुछ और हिस्सों, मालदीव और कोमॉरिन क्षेत्र के शेष हिस्सों, दक्षिण बंगाल के खाड़ी के कुछ और हिस्सों, मध्य बंगाल के खाड़ी के कुछ और हिस्सों साथ ही उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ाने के लिए परिस्थितियों अनुकूल हैं
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम-मध्य खड़ी और उससे सटे दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवर्ती परिसंचरण बना हुआ है। यह औसत समुद्र तल से 1.5 और 5.8 की ऊपर ऊपर दक्षिण पश्चिम की ओर झुका हुआ है, और ऊंचाई बनी हुई है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। प्रदेश के एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं एक दो जगह पर मेघ गर्जन के साथ तेज हवा 40-50 किमी की रफ्तार से चलने की संभावना है।
राजधानी रायपुर में आज मौसम बादल छाए रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के एक-दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं सबसे गर्म इलाका रायपुर रहा है। यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान पेण्ड्रा रोड में 23.6 डिग्री सेल्सियस रहा

