
बिलासपुर।*बिलासपुर लेडीज सर्किल 144 एवम बिलासपुर राउंड टेबल 283, लेडीज सर्किल इंडिया, शिवम ऑप्टिक्स एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद, बिलासपुर के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन 1 जून 2023 को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, दयालबंद में किया गया।*
*इस शिविर में बैंगलोर से नेत्र विशेषज्ञ डॉ पवन कुमार, डॉ फातिमा फरजाना, डॉ सौम्या एवम डॉ प्रवीण कुमार जांच के लिए उपस्थित रहे। यह शिविर सबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक चला जिसमे 400 से अधिक लोगो ने इस शिविर का लाभ उठाया एवम अपने नेत्र की जांच करवाई जिसमे से 151 मरीजों को मुफ्त में चश्मे प्रदान किए जाएंगे। 100 से अधिक मरीजों को मोतियाबिंद या अन्य कोई बीमारी से ग्रस्त होने के कारण परामर्श हेतु सलाह दी गई। इस शिविर में बिलासपुर लेडीज सर्किल से अध्यक्षा गिन्नी कौर छाबड़ा, जूही त्रिपाठी, कोमल सोनछत्रा, रमनदीप कौर, बिलासपुर राउंड टेबल से अध्यक्ष डॉ गौरव त्रिपाठी, सचिव डॉ नवदीप सिंह अरोरा, साजिद वनक, नवदीप सिंह छाबड़ा, एवम गुरुद्वारा दयालबंद के अध्यक्ष नरेंद्रपाल सिंह गांधी, जगमोहन सिंह अरोरा, डॉ तविन्दरपाल सिंह अरोरा, महिंदर सिंह गंभीर एवम अन्य सदस्य उपस्थित रहे एवम अपना सहयोग किया।


