
बिलासपुर।श्री पीताम्बरा पीठ सुभाष चौक सरकण्डा बिलासपुर छत्तीसगढ़ स्थित त्रिदेव मंदिर में आषाढ़ गुप्त नवरात्र उत्सव 19 जून 2023 से 27 जून 2023 तक हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।पीताम्बरा पीठाधीश्वर आचार्य दिनेश जी महाराज ने बताया कि इस अवसर पर श्री पीताम्बरा पीठ त्रिदेव मंदिर में स्थित श्री ब्रह्मशक्ति बगलामुखी देवी का विशेष पूजन,श्रृंगार ,एवं विशेष रूप से रात्रिकालीन हवनात्मक यज्ञ किया जा रहा है।साथ ही
प्रातःकालीन श्री शारदेश्वर पारदेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक,पूजन एवं परमब्रह्म मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी का पूजन,श्रृंगार एवं श्री महाकाली,महालक्ष्मी,महासरस्वती राजराजेश्वरी,त्रिपुरसुंदरी देवी का श्रीसूक्त षोडश मंत्र द्वारा दूधधारियाँ पूर्वक अभिषेक किया जा रहा। रात्रि कालीन पीताम्बरा हवनात्मक यज्ञ ब्राह्मणों द्वारा संपन्न हो रहा है।
गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की साधना की जाती है।गुप्त नवरात्रि के दौरान काली, तारा ,षोडशी, त्रिपुरभैरवी, भुवनेश्वरी,छिन्नमस्ता, धूमावती,बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है


