
बिलासपुर। बिलासपुर शहर एवं जिले के विभिन्न समस्याओं को लेकर शिवसेना ने बुधवार को ज्ञापन सौंपा।
प्रदेश प्रचार सचिव संतोष कौशल ने बताया कि स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल मस्तूरी एवं संपूर्ण बिलासपुर जिले की संख्या एवं सीट बहुत कम होने के कारण बहुत गरीब बच्चे प्रवेश से वंचित हो रहे हैं जिससे वहां के पालक अपने बच्चों को आत्मानंद में शिक्षा दिलाना चाह रहे हैं, नहीं दे पा रहे हैं। उक्त स्कूलों में दर्ज संख्या बढ़ाया जाना चाहिए ताकि गरीब व मध्यम वर्गीय बच्चों को शासन की इस योजना का पूरा लाभ मिल सके।
रेड क्रॉस मेडिकल सिम्स एवं जिला हॉस्पिटल बिलासपुर में मरीजों के परिजन दवा लेने जाते हैं वहां ऑनलाइन पेटीएम सुविधा नहीं होने के कारण मरीज के परिजनों को परेशानी होती है। उक्त स्थान पर ऑनलाइन पेमेंट की व्यवस्था किए जाने की मांग की गई।
शहर के सभी चौक चौराहों पर जनता की सुविधा के ट्रैफिक सिग्नल लगाया गया है, परंतु इस सिग्नल पर रुकने के लिए रेड सिग्नल 9० सेकंड किया गया है, जबकि ग्रीन सिग्नल पर मात्र 3० सेकंड का टाइम निर्धारित किया गया है। 9० सेकंड रोकने पर चौंक पर भीड़ बढ़ जाती है, वहीं 3० सेकंड ग्रीन सिग्नल होने पर भी पूरी तरह से चौक पार नहीं कर पाती । गर्मी के समय में आम जनता को काफी समय तक चौक में खड़े रहने से अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उपरोक्त समस्या को देखते हुए ग्रीन सिग्नल के समय को 3० सेकंड के स्थान पर 9० सेकंड किया जाने की मांग को लेकर शिवसेना ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर पर शिवसेना के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार झा, जिला अध्यक्ष मुकेश देवांगन, विधिक सलाहकार नवीन यादव व जिला उपाध्यक्ष शैलेश खांडेकर मौजूद थे।


