
छात्रों को प्लास्टिक मुक्त अभियान से जुड़ने की अपील की
बिलासपुर । अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के योग साइंस विभाग के विद्यर्थियों की ओर से मिडिल स्कूल कोनी में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर योग प्रशिक्षकों ने स्कूल के छात्र छात्राओं को योगाभ्यास कराया साथ ही जीवन में योग के महत्व के बारे में जानकारी दी।
अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के योग साइंस विभाग के विद्यार्थियों द्वारा सरकारी व निजी स्कूलो के बच्चों को योग अभ्यास करना सिखा रहे हैं, ताकि बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहें। प्राइमरी, मिडिल, हाई व हायर सेकेंडरी के छात्रों को योगाभ्यास करवाने का लक्ष्य रखा गया है। योग विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष गौरव साहू, शिक्षक सत्यम तिवारी, योग अनुदेशक मोनिका पाठक के निर्देश पर गुरुवार को को शासकीय मिडिल स्कूल कोनी में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कुली छात्र शामिल हुए। योग प्रशिक्षार्थी रौशनी देवांगन, दुर्गेश पटेल, राहुल समेत अन्य ने
बच्चों को सुक्ष्म व्यायाम, प्राणायाम कराया। साथ ही वार्मअप चेयर पोज, तड़ासन वृक्षासन का अभ्यास कराया। इसके अलावा बच्चों को आसनों का लाभ व हानि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्कूली छात्रों को योग के महत्व और जीवन में उसकी उपयोगिता के बारे में बताया गया।
प्लास्टिक से दूर रहने व प्रकृति से जुड़ने किया पे्ररित
विभागाध्यक्ष गौरव साहू के निर्देशानुसार योग शिविर के दौरान योग प्रशिक्षणार्थियों ने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक से दूर रहने की अपील की। साथ ही प्रकृति से जुड़ने व केले के पत्ते, दोना पत्तल से भोजन करने को जागरूक किया। केले के पत्ते के स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही कोरोना संक्रमण काल में मास्क लगाने, घर रहने, सामाजिक दूरी का पालन करने प्रेरित किया गया।


