भव्यता और गरिमा के साथ मनी महाराजा अग्रसेन जयंती, विधायक अमर अग्रवाल रहे मुख्य अतिथि..

समाज की विभूतियों को किया सम्मानित, पत्रिका का विमोचन और मनाया जन्मदिन..

बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जी की 5149वीं जयंती के शुभ अवसर पर विधायक अमर अग्रवाल ने अग्रवाल समाज के भव्य समारोह में शिरकत की और समाज को एकजुटता, सेवा और संस्कार की प्रेरणा देने वाले महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर विधायक ने समाज की पत्रिका का विमोचन किया, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 300 से अधिक प्रतिभागियों को सम्मानित किया, और समाज के 11 अध्यक्षों को भी स्मृति चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया।

समारोह में केक काटकर मनाया गया विधायक अमर अग्रवाल का जन्मदिन..

समारोह के दौरान कुंदन पैलेस में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में समाज के सभी सदस्यों की उपस्थिति में विधायक अमर अग्रवाल का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। विधायक अग्रवाल और शशि अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर पूजा-अर्चना कर समारोह का शुभारंभ किया।

“अग्रवाल रत्न” से सम्मानित हुए आनंद अग्रवाल..

समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने के लिए अग्रवाल सेवा समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल को “अग्रवाल रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया। उन्हें गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्व. रामचंद्र अग्रवाल एवं गीता देवी की स्मृति में पिछले 8 वर्षों से समाज के उत्कृष्ट सेवाभावियों को प्रदान किया जा रहा है। आनंद अग्रवाल भोजन सेवा, कपड़े वितरण, मुक्तिधाम सुधार, पौधारोपण व नेत्रदान जैसे कार्यों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

विशेष सम्मान : मयंक निशानियां एवं अन्यय बजाज..

समारोह की सफलता में विशेष भूमिका निभाने वाले दो युवा कार्यकर्ताओं मयंक निशानियां और अन्यय बजाज को “सर्वश्रेष्ठ कार्यकर्ता सम्मान” प्रदान किया गया।

11 समाज प्रमुखों का किया गया सम्मान..

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में बिलासपुर के विभिन्न समाजों के प्रमुखों को सम्मानित किया गया, जिनमें ब्राह्मण, सिंधी, गुजराती, पंजाबी, जैन, कायस्थ, भूमिहार, राजपूत, मारवाड़ी आदि समाजों के प्रतिनिधि शामिल रहे।

शहर में 10 स्थानों पर हुआ भव्य भंडारा, 20,000 से अधिक लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद..

अग्रसेन जयंती पर समाज के युवाओं द्वारा शहरभर के 10 विभिन्न स्थानों पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें करीब 20,000 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

समाज भवन निर्माण और मुक्तिधाम सुधार कार्यों में विधायक की पहल..

रायपुर रोड पर समाज का 101 कमरों का विशाल भवन और 250 वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था वाला प्रोजेक्ट 80% पूर्ण हो चुका है। मुक्तिधाम जीर्णोद्धार कार्यों में सड़क, शेड, चेयर, गार्डन, पार्किंग की सुविधाएं बनाई जा रही हैं। इस पुनीत कार्य में समाज जनों का विशेष सहयोग मिल रहा है।

300 प्रतिभागियों को विभिन्न स्पर्धाओं में मिला पुरस्कार..

समारोह के दौरान 15 से अधिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों, युवाओं और महिलाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पुरस्कार प्रदान किए गए।

विधायक अमर अग्रवाल का संदेश : “महाराजा अग्रसेन जी के आदर्श – समता, सेवा और सद्भाव – आज की पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक हैं। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को और ऊंचाइयों तक पहुंचाना है।”

अग्रसेन जयंती केवल एक सांस्कृतिक उत्सव नहीं बल्कि समाज को संगठित करने, प्रेरणा देने और सेवा के पथ पर अग्रसर रहने की सशक्त परंपरा बन चुकी है।

समारोह में रहे ये प्रमुख उपस्थिति..

विधायक अमर अग्रवाल, शशि अग्रवाल, शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, सुनील सुल्तानिया, महेश अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, नितिन बेरीवाल, अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, वंदना जाजोदिया, आशीष अग्रवाल, अन्यय बजाज, मयंक निशानियां, तेजस अग्रवाल, डॉ. आयुष अग्रवाल, हरीश केड़िया सहित समाज के गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।