When stopped from drinking alcohol in front of the house, miscreants attacked him, two arrested..

बिलासपुर : दीनदयाल कॉलोनी में शराब पीने से मना करने पर जीजा-साले पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दीनदयाल कॉलोनी निवासी आशु पाल का लोखंडी में निर्माणाधीन मकान है। नवंबर माह में उनके मकान में बिजली फिटिंग का काम चल रहा था। इस दौरान आशु पाल अपने साले रवि पाल, जो गुड़गांव के रहने वाले हैं, के साथ निर्माणाधीन मकान पर काम देख रहे थे।
इसी दौरान मकान के पास शुभम सिंह और अभय सिंह बैठकर शराब पी रहे थे। आशु पाल और रवि पाल ने उन्हें वहां से हटने और शराब पीने के लिए कहीं और जाने को कहा। इस पर दोनों बदमाश गुस्से में आ गए और गाली-गलौज करते हुए जीजा-साले पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
हमले के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने प्रारंभ में मामूली मारपीट का मामला दर्ज किया था। हालांकि, मेडिकल रिपोर्ट में घायल आशु पाल और रवि पाल पर जानलेवा हमले की पुष्टि हुई। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों पर धारा 109,1 समेत अन्य धाराएं जोड़कर कार्रवाई की।
पुलिस ने फरार आरोपियों शुभम सिंह और अभय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

