पेण्ड्रा। समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी हर्ष छाबरिया ने पेण्ड्रा शहर के सबसे बड़े 10 एकड़ क्षेत्रफल वाले मुक्तिधाम की सफाई कराकर एक प्रशंसनीय कार्य किया है। इंदिरा उद्यान के समीप स्थित इस मुक्तिधाम में चबूतरे, गलियां, शवदाह शेड सहित पूरे परिसर से खरपतवार, गाजर घास और कटीली झाड़ियों को हटवाया गया, जिससे मुक्तिधाम की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं।

विशाल रकबे वाले इस मुक्तिधाम की नियमित सफाई हमेशा से एक चुनौती रही है, लेकिन हर्ष छाबरिया ने इस कठिन कार्य को न केवल संपन्न कराया, बल्कि परिसर के बाहर की सड़क और बाउंड्रीवाल के बीच फैली गंदगी को भी साफ करवाकर राहगीरों को राहत दी।

मुक्तिधाम की गलियों व चबूतरों के आसपास की सफाई से अब अंतिम संस्कार के दौरान उपस्थित लोगों को बैठने व आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
एक दशक से निभा रहे सेवा का संकल्प..

यह उल्लेखनीय है कि हर्ष छाबरिया पिछले 10 वर्षों से पेण्ड्रा के प्रमुख स्थानों की नियमित सफाई कराते आ रहे हैं। इस वर्ष उन्होंने कुल 7 प्रमुख स्थानों की सफाई कराई है, जिसमें जनपद पंचायत पेण्ड्रा परिसर, दुर्गा सरोवर, मल्टी परपज हायर सेकंडरी स्कूल का विशाल खेल मैदान, विद्यानगर कॉलोनी, नया बस स्टैंड मुक्तिधाम, इंदिरा उद्यान के समीप मुक्तिधाम एवं ग्राम देवता हरदेव बाबा चौरा परिसर शामिल हैं।

हर्ष छाबरिया की इस जनसेवा को स्थानीय लोगों द्वारा भरपूर सराहना मिल रही है और यह कार्य एक प्रेरणा के रूप में सामने आ रहा है कि स्वच्छता और सेवा का संकल्प यदि दृढ़ हो, तो कोई कार्य असंभव नहीं।

