अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)। सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के सांसद चिंतामणि महाराज की तबीयत बुधवार देर रात अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया गया कि मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात के बाद देर रात रायपुर से लौटने के दौरान उन्हें पेट में अचानक तेज़ तकलीफ शुरू हुई। फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

रायपुर से लौटते समय ही शुरू हो गई थी तकलीफ..
सांसद चिंतामणि महाराज के कार्यालय के एक कर्मचारी ने घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बीती रात सांसद चिंतामणि रायपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल से मिलकर रात लगभग 9 बजे अंबिकापुर के लिए निकले थे।
रास्ते में बिगड़ी तबीयत : कर्मचारी ने बताया कि रास्ते में कोरबा जिले के ग्राम मोरगा के पास अचानक सांसद चिंतामणि के पेट में तेज़ दर्द शुरू हो गया और वे काफी असहज महसूस करने लगे।
देर रात अस्पताल में भर्ती : असहज महसूस करने के बावजूद, उन्होंने चालक से जल्द से जल्द अंबिकापुर पहुंचने को कहा। रात लगभग 3 बजे जब वे अपने निवास पहुंचे, तो उनकी स्थिति काफी बिगड़ चुकी थी, और उनका पेट फूल गया था।
तत्काल मिला उपचार : स्थिति बिगड़ती देख, उनके सचिव ने तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल को इसकी सूचना दी। जानकारी मिलते ही चिकित्सकों का एक दल सांसद चिंतामणि के निवास पर पहुंचा और शुरुआती उपचार वहीं शुरू किया गया।
निजी अस्पताल में शिफ्ट : प्राथमिक उपचार के बाद, बेहतर निगरानी के लिए उन्हें अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स की टीम लगातार उनकी सेहत पर नज़र रखे हुए है।
सांसद चिंतामणि महाराज मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मुलाकात करने रायपुर गए थे। उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने की खबर मिलने पर उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल है। डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

