पुलिस की शक्ति : 200 से अधिक अपराधियों की परेड और कड़ी समझाईश..

Police power: Parade of more than 200 criminals and strict warning..

रायपुर : रायपुर में अपराधों की रोकथाम और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने गुरुवार को एक विशेष अभियान चलाया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस अभियान को लागू किया गया। अभियान का उद्देश्य चाकूबाजों, गुण्डा/निगरानी बदमाशों और अन्य अपराधिक तत्वों पर नकेल कसना और कानून-व्यवस्था को मजबूत करना था।

थाना अधीक्षकों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में रहने वाले 200 से अधिक चाकूबाजों, गुण्डा/निगरानी बदमाशों और अपराधिक तत्वों को थाना बुलाकर उनकी परेड की। इन अपराधियों को कड़ी समझाईश दी गई कि वे अपराधों से दूर रहें और अपने परिवार के साथ शांति से जीवन व्यतीत करें। साथ ही, पुलिस ने यह निर्देश दिया कि जब भी पुलिस उन्हें बुलाए, तो वे तत्काल उपस्थित हों और क्षेत्र में शांति तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। इस अभियान के तहत 20 चाकूबाजों और अन्य अपराधिक तत्वों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई।