Murder in Sarkanda: Police arrested the accused within 24 hours..
बिलासपुर, 3 जनवरी 2025:सरकंडा थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक खगेंद्र उर्फ गोलू ठाकुर (31) अशोक नगर मुरूम खदान में अकेले रहते थे। 2 जनवरी 2025 की सुबह, उनके भाई लक्ष्मण बरगाह ठाकुर को सूचना मिली कि खगेंद्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है।
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एसीसीयू बिलासपुर प्रभारी अति. पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के दौरान, मुखबिर से सूचना मिली कि मृतक और कमलेश देवांगन के बीच पूर्व में विवाद हुआ था। कमलेश अपने निवास से फरार पाया गया, लेकिन पुलिस ने उसे अशोक नगर अटल आवास में घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में कमलेश ने स्वीकार किया कि पूर्व रंजिश के चलते उसने खगेंद्र की हत्या की। उसने अपने भाई शनि देवांगन के साथ मिलकर हत्या में प्रयुक्त चाकू और घटना के समय पहने कपड़े छिपा दिए थे। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इस कार्रवाई में उप निरीक्षक बी.एन. बनाफर, उप निरीक्षक कृष्णा साहू, एसीसीयू बिलासपुर के प्र.आर. देवमुन पुहुप,आरक्षक बोधु राम कुम्हार, वीरेंद्र गंधर्व, निखिल,अविनाश कश्यप,थाना सरकंडा के प्र.आर. प्रमोद सिंह,आरक्षक विवेक राय,राकेश यादव,संजीव जांगड़े, दीपक साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

