Forest department action: Illegal timber trading gang busted, forest produce and machines worth more than ₹1 lakh seized..
बिलासपुर वन मंडल की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गुड़ी में किया छापा..दो बढ़ई गिरफ्तार, मुख्य आरोपी विजय लोनिया फरार..
बिलासपुर । वन विभाग की टीम ने अवैध लकड़ी कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी कार्रवाई की है। मुखबिर की सूचना पर बिलासपुर वन मंडल अधिकारी सत्यदेव शर्मा और उप वन मंडल अधिकारी प्रहलाद यादव के निर्देशन में ग्राम गुड़ी (लोनिया पारा) में छापा मारा गया। इस दौरान विजय लोनिया के घर पर दो बढ़ई अवैध रूप से इमारती लकड़ी से बीजा के चौखट बनाते हुए पकड़े गए। मौके पर ₹1 लाख से अधिक की वनोपज और मशीनें जब्त की गईं।
वन परिक्षेत्र अधिकारी बिलासपुर के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में ग्राम ठरकपुर के दो बढ़ई चैतराम कश्यप और परसराम पटेल को रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर 2 नग बीजा सिलपट, 27 नग वीजा चिरान, 2 HP का कटर मशीन, राउटर, हाथ रमदा मशीन, हाथ कटर मशीन और बढ़ईगिरी के अन्य उपकरण बरामद किए गए। वन विभाग ने इन सभी सामानों को जप्त कर सर्किल मुख्यालय ले जाया गया।
मुख्य आरोपी विजय लोनिया मौके पर मौजूद नहीं था, जबकि गिरफ्तार दोनों बढ़ईयों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए P.O.R. जारी किया गया है। वन विभाग का मानना है कि यह गिरोह लंबे समय से अवैध लकड़ी कारोबार कर रहा था।
इस कार्रवाई में सर्किल फॉरेस्ट ऑफिसर अजय बेन, बीट फॉरेस्ट ऑफिसर युसूफ हुसैन (सोंठी), लोरिक राम कुर्रे (वन चौकीदार), रामदयाल खरे और अजय कुमार कुर्रे शामिल रहे।

