मस्तूरी । मस्तूरी थाना क्षेत्र के मल्हार चौकी अंतर्गत कुटेला गांव में खेत की मेड़ को लेकर हुए एक मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। इस विवाद में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग किसान और उनकी पत्नी पर टांगी और लाठी से जानलेवा हमला किया गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हमले के बाद पीड़ित दंपति को इलाज के लिए मस्तूरी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। इस संबंध में पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह था पूरा मामला..
कुटेला गांव निवासी छेदू कुर्रे (65) अपनी पत्नी अंजोरा बाई कुर्रे के साथ बुधवार की सुबह अपने चौकरा खेत में घास की सफाई कर रहे थे। काम के दौरान उनके खेत की कुछ मिट्टी बहकर पास के खेत में चली गई, जो रत्तू कुर्रे का है। इसी बात को लेकर रत्तू कुर्रे सुबह करीब 10 बजे खेत पर आया और छेदू कुर्रे को गालियां देने लगा। छेदू के मना करने पर वह वहां से चला गया, लेकिन कुछ देर बाद वह अपने परिवार के सदस्यों अनिल कुर्रे, विश्राम कुर्रे, उषा कुर्रे और कुछ अन्य लोगों के साथ वापस आ गया।
आरोप है कि सभी आरोपियों ने मिलकर पहले छेदू कुर्रे के साथ गाली-गलौज की। इसके बाद उषा कुर्रे ने टांगी से छेदू पर हमला कर दिया। वहीं, अनिल और विश्राम समेत अन्य लोगों ने लाठी-डंडों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। अपने पति को बचाने आई अंजोरा बाई के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की, जिससे उनके हाथ-पैर में गंभीर चोटें आईं। इस हमले में छेदू कुर्रे के सिर, घुटने और हाथ में गहरी चोटें आई हैं और उनके सिर से खून बहने लगा।
पुलिस ने दर्ज किया मामला..
घायल दंपति को उनके बेटे अजय कुर्रे ने तुरंत मस्तूरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। अजय कुर्रे की शिकायत पर मल्हार चौकी पुलिस ने रत्तू कुर्रे, अनिल कुर्रे, विश्राम कुर्रे, उषा कुर्रे समेत पांच लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115(2), 296, 3(5) और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है। फिलहाल घायल पति-पत्नी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

