Big disclosure of forest mafia in Dharamjaygarh: 5 vehicles seized along with 10 cubic meters of sal logs..
वन विभाग की सख्त कार्रवाई, चार अभियुक्तों की हुई पहचान; जांच जारी..
धरमजयगढ़ (छत्तीसगढ़)। वन विभाग ने बुधवार सुबह धरमजयगढ़ वन मंडल के बकारुमा परिक्षेत्र में अवैध रूप से साल वृक्षों की लट्टा (लकड़ी) ढोने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया। सुबह 7 बजे सास्कोवा बीट के कक्ष क्रमांक RF-96 में चलाए गए अभियान में 5 वाहन जब्त किए गए है।जिनमें 10 घनमीटर से अधिक लट्टा भरा हुआ था।
स्थानीय ग्रामीणों से मिली सूचना के आधार पर वन प्रबंधन समिति और वनकर्मियों ने छापा मारा। मौके पर एक नग हाईवे, दो कारें, एक पिकअप वैन और एक मोटरसाइकिल पकड़ी गईं। ये सभी वाहन संरक्षित साल वन की लकड़ी को अवैध तरीके से ले जा रहे थे।
चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज..
वन विभाग ने इस संबंध में वन अपराध क्रमांक 19981/11 दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में चार अभियुक्तों की पहचान हो चुकी है। वन अधिकारियों का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से संरक्षित वन क्षेत्र से लकड़ी की तस्करी कर रहा था।
सीसीएफ प्रभात मिश्रा ने बताया, यह एक बड़ा अवैध नेटवर्क है। जब्त की गई लट्टा की कीमत लाखों रुपये में आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
सूत्रों के अनुसार, इस मामले में कुछ प्रभावशाली लोगों का नाम भी सामने आया है। विभाग पूरे मामले की गहराई से जांच कर रहा है। आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां होने की संभावना है।

