बिलासपुर में शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर नशेड़ियों ने एक युवक पर हमला कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 30 जून की रात की है, जब चिंगराजपारा निवासी उमेद राम साहू अपनी मोटरसाइकिल से वापस आ रहा था।

आरोपियों ने की मारपीट..
ग्राम बिजोर के पास तीन लड़के प्रहलाद यादव, सूरज साहू और तुषार उर्फ लक्की यादव ने उमेद राम साहू को जबरन रोककर शराब पीने के लिए पैसे की मांग की। जब उमेद ने पैसे देने में असमर्थता जताई, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए डंडे से मारपीट की। इससे उमेद के बाएं हाथ में चोटें आईं।
पुलिस ने किया गिरफ्तार..
मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से बाइक और डंडे जब्त किए गए हैं। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई..
इस कार्यवाही में मोपका प्रभारी उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, प्र आर मोहन मुरली राठौर, मनोहर लकड़ा और फूलसाय नायक की विशेष भूमिका रही। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

