
बिलासपुर।भारत सरकार खेल युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार 26 जुलाई राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, सीएमदुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वारा ‘‘मेरी माटी मेरा वतन‘‘ कार्यक्रम के तहत कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. संजय दुबे, अध्यक्ष शासी निकाय रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने किया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि पं. संजय दुबे ने उपस्थित स्वंयसेवकों, प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहां कि शहीद हमारे देश की आन, बान एवं शान है हम उनके जज्बों को नमन करते है। आज कारगिल विजय दिवस है। कारगिल विजय दिलाने वाले सभी सैनिकों एवं शहीदों एवं उनके परिवारों को नमन।
प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रध्दाजंली प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि पं. संजय दुबे जी के कर-कमलों से 300 छात्र-छात्राओं , शिक्षकों एवं कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के पौधे वितरित किए गए और सभी से आग्रह किया गया कि ग्लोबल वार्मिग को ध्यान में रखते हुए शहीदों के नाम पर सभी अपने आस-पास पौधा रोपण कर लोगों को प्रोत्साहित करें।
इस कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पी. एल. चंद्राकर एवं डॉ. केके. शुक्ला ने किया।
इस कार्यक्रम में डॉ. के के. जैन, डॉ. डीके. चक्रवर्ती, डॉ. श्रीमती एस. पावनी, प्रो. राजकुमार पंडा, प्रो. रोहित लहरे, डॉ. कुंती प्रसाद एवं बड़ी संख्या में एन. एस. एस. के स्वंयसेवक उपस्थित रहे।


