जागरण की भूमि में धर्मांतरण स्वीकार्य नहीं – जिल्दा के ऐतिहासिक स्थल से ‘राष्ट्र प्रथम यात्रा’ ने दिया सशक्त राष्ट्र संदेश..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर जिले में आयोजित ‘राष्ट्र प्रथम यात्रा’ राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक जागरण का प्रभावशाली प्रतीक बनकर उभरी। यात्रा का शुभारंभ पेंड्रा स्थित दुर्गा चौक से हुआ, जहाँ जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार खिलारी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

यात्रा का नेतृत्व यात्रा प्रमुख जनार्दन श्रीवास, यात्रा प्रभारी संदीप जैन एवं सह-प्रभारी श्रीकांत ताम्रकार ने किया। यह यात्रा पेंड्रा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों से होती हुई नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़े ऐतिहासिक ग्राम जिल्दा पहुँची, जहाँ 23 जनवरी को इसका भव्य समापन हुआ। यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा, तिरंगा लहराकर एवं राष्ट्रभक्ति नारों के साथ भव्य स्वागत किया, जिससे संपूर्ण वातावरण देशभक्ति से सराबोर हो गया।

यात्रा को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष हर्ष छाबरिया ने कहा कि यह क्षेत्र जागरण की भूमि है और यहाँ किसी भी प्रकार का धर्मांतरण स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ‘राष्ट्र प्रथम यात्रा’ समाज को सजग करने, सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करने तथा युवाओं में राष्ट्र के प्रति कर्तव्यबोध जागृत करने का सशक्त अभियान है।

समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मरवाही विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रणव मरपच्ची उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्वामी कृष्ण प्रपन्नाचार्य, महंत धनेश पुरी महाराज (हरिद्वार), बाल विदुषी विजय उर्मिला जी, निशीकृष्ण पांडे जी, समीरा पैकरा, राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, राकेश चतुर्वेदी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष लालजी यादव, जिला महामंत्री किशन सिंह ठाकुर, कुबेर सराठे, रामजी श्रीवास, पवन पैकरा, राजेश नंदिनी आर्मो, छोटेलाल सोनी, शंकर चक्रधारी, लूशन राठौर सहित अनेक विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहे।

समापन मंच पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके त्याग, अनुशासन और राष्ट्र सर्वोपरि के विचारों को स्मरण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री श्री प्रकाश साहू द्वारा किया गया।

यात्रा में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भारत विकास परिषद सहित अन्य सामाजिक संगठनों का सक्रिय सहयोग रहा। यात्रा में सरोज पवार (जिला उपाध्यक्ष, विहिप), निखिल परिहार (जिला सह मंत्री), सागर पटेल (जिला संयोजक, बजरंग दल), प्रिया त्रिवेदी (मातृशक्ति जिला संयोजिका) सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता, मातृशक्ति एवं नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही।

‘राष्ट्र प्रथम यात्रा’ ने जिले में राष्ट्रीय चेतना, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक जागरण की नई लहर स्थापित करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रभावी कार्य किया।