उदंती-सीता नदी टाइगर रिजर्व के जंगल में कैमरों की नजर पड़ते ही नजर आई मादा तेंदुआ, साथ में खेलता दिखा शावक..

गरियाबंद। उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में बाघों की गिनती का काम शुरू होते ही एक सुखद तस्वीर सामने आई है। गणना के लिए लगाए गए ट्रैप कैमरों में पहले ही दिन एक मादा तेंदुआ अपने शावक के साथ घूमती हुई कैद हुई। डीएफओ ने बताया कि अखिल भारतीय बाघ गणना 2026 के तहत सोमवार दोपहर को जंगल में करीब 200 ट्रैप कैमरे लगाए गए थे। कैमरा फिट होने के कुछ ही घंटों बाद तेंदुए के कुनबे की इस मौजूदगी ने वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्साह से भर दिया है।

डीएफओ वरुण जैन ने बताया कि यह अभियान पूरे रिजर्व क्षेत्र में वन्यजीवों की सही संख्या और उनकी हलचल जानने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ही दिन मादा तेंदुआ और शावक का दिखना इस बात का सबूत है कि हमारे जंगल वन्यजीवों के लिए सुरक्षित हैं और यहाँ जैव विविधता फल-फूल रही है। अगले कुछ दिनों तक ये कैमरे जंगल के अलग-अलग हिस्सों में जानवरों की तस्वीरें उतारेंगे।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले कुछ समय से रिजर्व एरिया में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। गश्त बढ़ने की वजह से ही अब जंगली जानवर बिना किसी डर के इंसानी दखल वाले रास्तों के करीब भी देखे जा रहे हैं।

जंगल के भीतर की यह तस्वीर बताती है कि माँ और बच्चे का रिश्ता इंसानों की तरह वन्यजीवों में भी उतना ही गहरा है। शावक अपनी माँ के पीछे-पीछे सुरक्षित महसूस करते हुए चल रहा था, जो पाठकों के लिए एक भावुक कर देने वाला दृश्य है।