नए साल पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में गूंजेंगे बजरंगबली के जयकारे, सामूहिक सुंदरकांड पाठ की तैयारी..

बिलासपुर। नए साल की शुरुआत इस बार भक्ति और आराधना के साथ होने जा रही है। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे से भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है। लक्ष्मी नारायण सेवा संघ की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकजुट होकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करेंगे ताकि आने वाला साल सुख और शांति भरा रहे।

आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। सेवा संघ का मानना है कि पश्चिमी नव वर्ष के मौके पर अपनी सनातन परंपराओं को याद रखना और भगवान के चरणों में समय बिताना समाज में नई ऊर्जा भरता है। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान लक्ष्मी नारायण की विशेष पूजा-अर्चना से होगी जिसके बाद भजनों की प्रस्तुति के बीच सुंदरकांड का पाठ शुरू होगा।

सनातन संस्कृति से होगा साल का आगाज..

आयोजन समिति के सदस्यों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी कोशिश है कि लोग अपनी संस्कृति और राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर नए साल का स्वागत करें। मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए बैठने और प्रसाद की खास व्यवस्था की गई है। ढोल-मंजीरों की थाप पर होने वाले इस पाठ में शहर के कई जाने-माने भजन गायक भी शिरकत करेंगे।

भक्तों से जुड़ने की अपील..

लक्ष्मी नारायण सेवा संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं है बल्कि लोगों को अपनी जड़ों से जोड़ने का एक माध्यम है। संघ के सदस्यों ने शहर के सभी हनुमान भक्तों और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचकर इस सामूहिक पाठ का हिस्सा बनें और हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर अपने जीवन में नई सकारात्मकता लाएं।

कार्यक्रम का शेड्यूल..

31 दिसंबर सुबह 10 बजे मंदिर के मुख्य हॉल में पाठ शुरू होगा। दोपहर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के बाद महाआरती होगी और सभी उपस्थित लोगों को प्रसाद बांटा जाएगा। सेवा संघ के कार्यकर्ताओं की टोली व्यवस्था संभालने के लिए तैनात रहेगी ताकि भीड़ होने पर भी दर्शन और पाठ में कोई बाधा न आए।