रायपुर 4 दिसंबर 2025। छत्तीसगढ़ में अब सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं होगा। राज्य सरकार ने सभी विभागों को कड़े निर्देश दिए हैं कि नियुक्ति पत्र देने से पहले उम्मीदवारों का पुलिस वेरिफिकेशन और उनके दस्तावेजों की पूरी जांच करना अनिवार्य होगा। सामान्य प्रशासन विभाग GAD ने बुधवार को सभी विभागों के लिए यह सख्त पत्र जारी किया है।

अदालती झंझटों से बचने सरकार का बड़ा कदम..
सरकार ने देखा है कि कई विभाग चयन सूची जारी होने के तुरंत बाद बिना पूरी जांच किए ही लोगों को नौकरी दे देते हैं। बाद में पता चलता है कि कई लोगों ने फर्जी जाति या दिव्यांग प्रमाण पत्र लगाए हैं। इससे प्रशासनिक दिक्कतें बढ़ती हैं और बड़ी संख्या में मामले अदालत तक पहुँच जाते हैं। सामान्य प्रशासन विभाग का कहना है कि फर्जी दस्तावेजों की शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। कई मामलों में तो नौकरी मिलने के बाद भी सालों तक कोर्ट में केस चलता रहता है, जिससे विभागों पर काम का बोझ बढ़ जाता है। सरकार ने यह कदम इन सभी कानूनी और प्रशासनिक जटिलताओं को रोकने के लिए उठाया है।

