छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस को बड़ी जिम्मेदारी : अमित अग्रवाल दूरसंचार विभाग के नए सचिव बने..

नई दिल्ली/रायपुर। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने सोमवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारियों के बीच बड़ा फेरबदल करते हुए सचिव स्तर के कई महत्वपूर्ण पद बदल दिए हैं। इन तबादलों में छत्तीसगढ़ कैडर (CG:93) के वरिष्ठ आईएएस अमित अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) की अनुशंसा पर जारी आदेश के बाद उन्हें दूरसंचार विभाग (DoT) का नया सचिव नियुक्त किया गया है।

अमित अग्रवाल को मिली दूरसंचार की कमान..

आईएएस अमित अग्रवाल वर्तमान में रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव थे। अब उन्हें दूरसंचार विभाग का सचिव बनाया गया है, जहाँ उन्होंने तमिलनाडु कैडर के नीरज मित्तल का स्थान लिया है। अमित अग्रवाल, जो छत्तीसगढ़ कैडर के 1993 बैच के अधिकारी हैं, अब देश के अहम टेलीकम्युनिकेशन्स विभाग की कमान संभालेंगे।

सचिव स्तर पर अन्य प्रमुख बदलाव..

केंद्र सरकार ने अन्य मंत्रालयों और विभागों में भी कई महत्वपूर्ण सचिवों के पद बदले हैं:

मनोज जोशी, आईएएस (केरल:89), जो अभी ग्रामीण विकास मंत्रालय के भूमि संसाधन विभाग के सचिव थे, अब रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग के सचिव बनाए गए हैं। उन्होंने अमित अग्रवाल की जगह ली है।

तमिलनाडु कैडर के 1992 बैच के आईएएस नीरज मित्तल को दूरसंचार विभाग से हटाकर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का सचिव नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर पंकज जैन, आईएएस (1990) का स्थान लेंगे। सूत्रों ने बताया कि पंकज जैन जल्द ही आठवें केंद्रीय वेतन आयोग के मेंबर सेक्रेटरी का पद संभालेंगे।

पर्यटन मंत्रालय की सचिव वी. विद्यावती, आईएएस (कर्नाटक:91), को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की सचिव बनाया गया है।

श्रीवत्स कृष्णा, आईएएस (कर्नाटक:94), को पर्यटन मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है। वे वी. विद्यावती की जगह आए हैं।

सुनील पालीवाल, आईएएस (तमिलनाडु:93), जो चेन्नई पोर्ट ट्रस्ट के चेयरपर्सन थे, का पद अस्थायी रूप से सचिव स्तर तक अपग्रेड करते हुए उन्हें इनलैंड वाटरवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI) का चेयरमैन बनाया गया है।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में स्पेशल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत आतिश चंद्रा, आईएएस (1994 बैच), को कृषि मंत्रालय के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (OSD) नियुक्त किया गया है। वे 1 फरवरी 2026 से सचिव रैंक पर यह पद संभालना शुरू करेंगे।

देखें आदेश..