बिलासपुर । उसलापुर रेलवे कॉलोनी में शनिवार को पानी से भरे एक टैंक के भीतर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. इस घटना ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है, जबकि पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि यह हत्या है या महज एक हादसा. मृतक की पहचान सतीश तिवारी के रूप में हुई है, जो मंगला क्षेत्र का रहने वाला था और मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा करता था.
दो दिन से लापता था सतीश..
जानकारी के अनुसार, मृतक सतीश तिवारी (42) अपने घर से दो दिनों से लापता था. परिजनों ने बताया कि 4 सितंबर की रात करीब 1:30 बजे उनकी सतीश से आखिरी बार बात हुई थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. परेशान होकर घरवालों ने अगले दिन यानी 5 सितंबर को सिविल लाइन थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
जांच के लिए फोरेंसिक टीम पहुंची..
शनिवार सुबह रेलवे कॉलोनी के एक खाली पड़े पानी के टैंक में सतीश का शव मिला. शव मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया.
पुलिस ने बताया कि फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की वजह क्या है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सतीश पानी के टैंक तक कैसे पहुंचा.

