बिलासपुर। शहर में पुरानी रंजिश को लेकर हुए एक जानलेवा हमले का फरार आरोपी तोरवा पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। घटना में शामिल चार अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि तीन अन्य अभी भी फरार हैं। पकड़े गए आरोपी के पास से हमले में इस्तेमाल किया गया बेल्ट भी बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना 14 अगस्त 2025 की है, जब राहुल गोस्वामी अपने दोस्त बजरंग के साथ बुलेट पर सवार होकर रेलवे कॉलोनी जा रहे थे। तितली चौक पुल के पास वे पेशाब करने के लिए रुके, तभी तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आठ युवक आए और उन पर हमला कर दिया। हमलावरों की पहचान इस्माइल खान, इमरान खान, कुणाल उर्फ युसूफ खान, शमी खान, रिजवान खान, अभय चौहान, गुलशन हडलेस्कर और अमन हत्गेन के रूप में हुई।
हमलावरों ने पुरानी रंजिश को लेकर राहुल और बजरंग को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए चाकू, स्टिक, पाइप और बेल्ट से उन पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में दोनों को गंभीर चोटें आईं।
राहुल की शिकायत पर तोरवा थाने में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई करते हुए अभय चौहान, मोहम्मद युसूफ, गुलशन हडलेस्कर और अमन हत्गेन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
पुलिस को फरार आरोपियों की तलाश थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी मोहम्मद इस्माइल खान गोंदिया से ट्रेन से बिलासपुर आने वाला है। सूचना मिलते ही तोरवा पुलिस की टीम ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी की और आरोपी इस्माइल को धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से हमले में इस्तेमाल किया गया बेल्ट जब्त कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है, जबकि अन्य तीन आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है।

