बिलासपुर । ग्राम पंचायत भवन सिलपहरी और शासकीय प्राथमिक विद्यालय सिलपहरी के प्रांगण में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सिलपहरी के सरपंच टीकाराम यादव ग्राम पंचायत सचिव घनश्याम पटेल संकुल समन्वयक डॉ देवनारायण यादव विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं पंचगण मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सक्रिय महिला कार्यकर्ता पालकगण और सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहे।


सभी उपस्थित सदस्यों ने अपनी मां के नाम पर एक एक पौधा लगाया और उनकी सुरक्षा तथा देखभाल की जिम्मेदारी ली। पूर्व सरपंच सेवकराम पाल और वर्तमान सरपंच श्री टीकाराम यादव ने प्रकृति से जुड़ने और पेड़ पौधों को सुरक्षित व संरक्षित करने के लिए मार्गदर्शन दिया। सभी उपस्थित सदस्यों ने इस अवसर पर सहयोग प्रदान कर खुशी जताई।

