गरियाबंद में बोलेरो पलटने से 15 घायल, 9 की हालत गंभीर ..

15 injured in Bolero overturning in Gariaband, 9 in critical condition..

गरियाबंद। जिले में एक सड़क हादसे ने परिवार के उत्सव को मातम में बदल दिया। शनिवार रात को कड़ी मालगांव के पास बोलेरो पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलटने से 15 लोग घायल हो गए। इनमें से 9 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें तुरंत रायपुर रेफर किया गया है। घटना कड़ी मालगांव के पास काश नाले के नजदीक हुई, जहां ड्राइवर को मोड़ समझ नहीं आने के कारण वाहन नदी में गिर गया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बोरसी के लोग छठी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गरियाबंद के कोकड़ीमाल गांव गए थे। वहां रिश्तेदारी में भोजन करने के बाद वे रात में अपने गांव लौट रहे थे। वाहन में कुल 15 लोग सवार थे। रास्ते में काश नाले के पास ड्राइवर को मोड़ समझ नहीं आया और वाहन तेज रफ्तार के साथ नदी में जा गिरा। इस दौरान वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पहुंची। हालांकि, हादसे के बाद काफी देर हो चुकी थी। इस बीच, गरियाबंद के जागरूक युवकों ने घायलों को बचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने घटनास्थल से 6 किलोमीटर दूर पहुंचकर घायलों को विभिन्न वाहनों के जरिए गरियाबंद अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर घायलों को रायपुर रेफर किया गया।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही और अंधेरे में सही रास्ता नहीं दिखने को हादसे का कारण बताया जा रहा है। घायलों के परिजनों ने प्रशासन से त्वरित मदद और मुआवजे की मांग की है।

कानूनी कार्रवाई की तैयारी..

पुलिस ने बताया कि ड्राइवर के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, वाहन की फिटनेस और ओवरलोडिंग को लेकर भी जांच की जा रही है। परिवार वालों ने दुर्घटना के लिए सड़क की खराब हालत और नाले के पास चेतावनी बोर्ड नहीं होने को भी जिम्मेदार ठहराया है।