रायपुर में जनपद अध्‍यक्ष और जिला पंचायत के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी, दो अनारक्षित और दो आरक्षित वर्ग के लिए सुरिक्षत..

The process of reservation of Janpad Adhyaksh and Zila Panchayat is complete in Raipur, two seats are reserved for unreserved and two for reserved category..

रायपुर। रायपुर जिला जनपद अध्‍यक्ष और जिला पंचायत के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। आरक्षण की यह प्रक्रिया शहीद स्‍मारक भवन में पूरी हुई।

रायपुर में चार जनपद हैं। इनमें अभनपुर, आरंग, धरसीवां और तिल्‍दा नेवरा शामिल है। लाटरी के जरिये अध्‍यक्षों का आरक्षण किया गया। इसमें अभनपुर जनपद अध्यक्ष के लिए एससी महिला के लिए आरक्षित हुआ है। आरंग जनपद अनारक्षित महिला, धरसीवा जनपद अध्यक्ष ओबीसी महिला के लिए आरक्षित हुआ है। वहीं तिल्दा नेवरा जनपद अध्यक्ष अनारक्षित के लिए आरक्षित किया गया।

जिला पंचायत के सदस्‍यों के आरक्षण की स्थिति
(एक) धरसींवा अनारक्षित मुक्त
(दो) धरसींवा अनारक्षित मुक्त
(तीन) धरसींवा पिछा वर्ग महिला
(चार) धरसींवा / तिल्दा अनारक्षित महिला
(पांच) तिल्दा अनारक्षित मुक्त
(छः) तिल्दा अनारक्षित महिला
(सात) तिल्दा अनारजित महिला
(आठ) अभनपुर अनुसूचित जाति महिला
(नौ) अभनपुर पिछड़ा वर्ग मुक्त
(दस) अभनपुर अनुसूचित महिला
(ग्यारह) अभनपुर/आरंग पिछडा वर्ग
(बारह) आरंग अनुसूचित जाति महिला
(तेरह) आरंग अनारक्षित महिला
(चौदह) आरंग अनारक्षित महिला
(पंद्रह) आरंग पिछड़ा वर्ग मुक्त
(सोलह) आरंग अनुसूचित जाती मुक्‍त