Journalist Sandeep Shukla receives death threat: Forest department official accused..

रायपुर, छत्तीसगढ़ :बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि राजधानी रायपुर में एक और पत्रकार को जान से मारने की धमकी मिली है। प्रमुख समाचार चैनल IBC24 के वरिष्ठ संवाददाता और रायपुर प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष संदीप शुक्ला ने आरोप लगाया है कि उन्हें वन विभाग के एक अधिकारी ने छह बार फोन कर धमकाया।
संदीप शुक्ला ने हाल ही में वन विभाग के बोराई जांच नाके में हो रही अवैध वसूली का पर्दाफाश किया था। उनकी रिपोर्ट में दिखाया गया कि कैसे बिना जांच के गाड़ियों को पास करने के लिए रिश्वत ली जा रही थी। इस खुलासे के बाद, सीता नदी वन क्षेत्र के रेंज ऑफिसर नरेश चंद्र ने उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी दी।
संदीप शुक्ला ने बताया कि अधिकारी ने उन्हें रायपुर में भी मरवाने की धमकी दी, जिससे उनकी सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। उन्होंने इस संबंध में उच्च अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अब तक वन मंत्री, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख (PCCF), वनोपज संघ के प्रबंध निदेशक (MD) और पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

