CA’s speeding car collided with a divider on the national highway and overturned..

भिलाई। खुर्सीपार थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने नेशनल हाईवे पर नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार कई फीट हवा में उछलने के बाद बीच सड़क पर उलट गई। गनीमत रही कि कार में सवार लोगों को सिर्फ मामूली चोटें आईं।
घटना सुबह करीब 11 बजे की है। कार (CG 07 BN 2277) में सवार भिलाई के एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) और उनका ड्राइवर रायपुर स्थित जीएसटी ऑफिस जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार खुर्सीपार थाने के पास पहुंची, बगल से गुजर रहे भारी वाहन को साइड देने के प्रयास में ड्राइवर ने गाड़ी सड़क के किनारे उतारी। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर सीधे डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार हवा में कई फीट उछली और फिर सड़क के बीचोंबीच पलट गई।
घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर कार को सीधा किया और उसमें फंसे सीए और ड्राइवर को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही खुर्सीपार पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा। पुलिस ने कार को सड़क से हटाकर किनारे खड़ा किया ताकि यातायात सुचारू हो सके।
पुलिस ने बताया कि कार तेज रफ्तार में थी और अचानक नियंत्रण खोने के कारण यह हादसा हुआ। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर भारी वाहनों की आवाजाही के कारण अक्सर इस प्रकार के हादसे होते हैं।

					