
34 banners of independent candidate Rajesh Shende torn in Chandrashekhar Azad Nagar, complaint lodged at Torwa police station..

बिलासपुर। नगर निगम चुनाव के माहौल में राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है। चंद्रशेखर आज़ाद नगर देवरीखुर्द वार्ड क्रमांक 42 से निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी राजेश शेंडे के 34 से अधिक बैनर फाड़े जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से नाराज प्रत्याशी ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई है।
राजेश शेंडे ने बताया कि उनके समर्थकों ने कई इलाकों में प्रचार सामग्री क्षतिग्रस्त पाई, जिसके बाद उन्होंने मौके पर जा कर देखा बैनर फाड़े जाने को लेकर उन्होंने इसे एक सुनियोजित राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव में उनकी बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर किसी ने यह हरकत की है। इस मामले में उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
राजनीतिक माहौल गरमाया..
बैनर फाड़ने की घटना के बाद वार्ड में चुनावी माहौल गरमा गया है। राजेश शेंडे ने इसे लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमला बताते हुए कहा कि वे जनसेवा के संकल्प के साथ चुनावी मैदान में हैं और ऐसे हथकंडों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, “जनता के बीच जाकर हम अपनी बात रखेंगे और वार्ड के विकास के लिए काम करेंगे।”
सघन जनसंपर्क में जुटे शेंडे..
इस घटना के बावजूद राजेश शेंडे का जनसंपर्क अभियान तेज हो गया है। वे लगातार वार्ड के मतदाताओं से मिल रहे हैं और अपनी योजनाओं से उन्हें अवगत करा रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि इस घटना से उनका हौसला कमजोर नहीं हुआ, बल्कि वे और जोश के साथ चुनाव प्रचार में जुट गए हैं।
इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है और क्या चुनाव आयोग इस तरह की घटनाओं पर कोई सख्त कदम उठाता है।

