
बिलासपुर।धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थरिया सिंह साहिब जरहाभाटा  स्थित सिंधी कॉलोनी स्थित दरबार में संत माता  अद्भि अम्मा की मासिक वर्षी उत्सव श्रद्धा पूर्वक पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर नवसारी गुजरात से पहुंचे  सनी मूलचंदानी के द्वारा सत्संग कीर्तन कर  साध संगत को निहाल किया कार्यक्रम की शुरुआत शब्द कीर्तन  और गुरु वाणी से की गई तथा साध संगत को  अमृत  वचनों का  रसपान कराया 
कार्यक्रम में सेवादार डॉ हेमंत कलवानी ने  अम्मा के जीवन पर प्रकाश डाला इसके बाद मूलचंद नारवानी के द्वारा विश्व कल्याण के लिए अरदास की गई
 कार्यक्रम के आखिर में प्रसाद वितरण किया गया वह साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर वरताया गया बड़ी संख्या में भक्तजनों ने गुरु का अटूट लंगर चखा
इस आयोजन को सफल बनाने में  सोनू लालचंदानी   धर्म टहल्यानी       सेवादार डॉ हेमंत  कलवानी पूर्व पार्षद सुरेश वाधवानी प्रकाश जाग्यासी नानक पंजवानी विजय  दुसेजा विकास बजाज जगदीश जगियासी अनीता नरवानी पलक हरजपाल
 गंगाराम सुखीजा कंचन गीता वह सभी सेवादार का सहयोग रहा।


					