लघु फिल्म “निजात”का डाक्टर अलंग ने किया लॉन्चिंग

बिलासपुर।संभागायुक्त डाक्टर संजय अलंग के कलात्मक सहयोग और आर्यन फिल्म्स के बैनर तले बनी लघु फिल्म ” निजात ” का डॉ अलंग ने लांचिंग की। रामानंद तिवारी द्वारा निर्देशित एवं अभिनित इस फिल्म में धूम्रपान से निजात को दिखाया गया है । इस फ़िल्म मे मोहन भारद्वाज एक इमोशनल पुलिस वाले की भूमिका निभाई है।जिसने पुलिस के ड्यूटी मे संघर्ष को निभाया है / निजात फ़िल्म, पुलिस कप्तान संतोष कुमार सिंह के निजात अभियान से प्रेरित होकर पुलिस कप्तान के मार्गदर्शन मे बनाई गई है / इस फ़िल्म का कसेप्ट मे पुलिस उप कप्तान राहुल देव शर्मा का योगदान रहा है / निजात फ़िल्म मे कलाकार के रूप मे si उमाशंकर पाण्डेय , Y श्रीनिवास, युक्ता समुंद्रे, विकास वर्मा, सोनू महंत, मेकअप – संगीता सरकर, पोस्ट पोडक्शन – ज्योति फिल्म्स ( मनहरण सिंह ), DOP -हेमू साहू और साउंड – the beat घराना ने किया है ।
इस फ़िल्म के माध्यम से रामा नन्द तिवारी दिखना चाहते है कि निजात अभियान एक दवा के जैसे है, इसका फयदा सिर्फ घर मे रखने से नही मिलगे, इस निजात रूप दवा के अपने जीवन मे उतरने से मिलेगा ।