
बिलासपुर।महिला जागृति समूह बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्बारा बरखा महोत्सव का कार्यक्रम प्रकृति को हरा भरा रखने का संदेश देते हुए संस्थापिका एवं अध्यक्ष ज्योति सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन पर कार्यक्रम की बागड़ोर सचिव बिदू सिह ,सहसचिव डॉ. आरती पाण्डेय ,कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने संभाली ,सांस्कृतिक प्रभारी ग्लोरिया के पिल्ले ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर कुशल मंच संचालन का दायित्व निभाया । महोत्सव की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलित से की गयी।अनिता दुआ ने सरस्वती वंदना गाकर एवं हारमोनियम पर सुंदर प्रस्तुति सुमिता दास गुप्ता ने दी। नई सदस्यों को समूह के उद्देश्यों एवं नियमो के पालन की शपथ दिलाकर नई
सदस्यों का वेलकम सचिव बिदू सिह एवं कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने किया बेच,स्मृति चिन्ह,प्लांट देकर किया गया।
ग्रीन ड्रेस कोड में सभी ने दो लकी गेम जो कि सावन की थीम पर थे ।
भजन,कजरी,लोकगीत,नृत्य,सावन गीत,कविता का भी मजा लिया।अनिता दुआ, नीना गरेवाल एवं डॉ. सुषमा पंड्या के नृत्य ने सभी सखियों का मन मोह लिया।सुमिता दास गुप्ता की कजरी मधुर आवाज में साथ ही बारिश भी हो रही थी सभी को गाने एवं नाचने पर मजबूर कर दिया ।
लकी ड्रा एवं गेम के माध्यम से बरखा रानी प्रथम भूमिका डोडेजा रही।द्बितीय मेघा रानी संध्या रानी चौहान बनी
तृतीय रिमझिम रानी ग्लोरिया के पिल्ले जी बनी ।तीनों सुंदरी को ताज,शेशे, मोमेंटो,गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। भूमिका डोडेजा बनी बरखा रानी।
संध्या सिह चौहान बनी मेघा रानी
रिमझिम रानी बनी ग्लोरिया के पिल्ले
महिला जागृति समूह बिलासपुर के बरखा महोत्सव के कार्यक्रम में लकी ड्रा एवं लकी गेम के माध्यम से बरखा रानी सावन सुंदरी का ताज भूमिका डोडेजा को पहनाया गया।इसी तरह मेघा रानी का ताज संध्या सिह को एवं रिमझिम रानी के ताज से ग्लोरिया के पिल्ले को पहनाकर सावन उत्सव बरखा महोत्सव का कार्यक्रम लकी गेम, भजन,कजरी,लोकगीत,सावन गीत,कविता,नृत्य की प्रस्तुति के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।अध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना ,सचिव बिदू सिह,कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल ,सांस्कृतिक प्रभारी एवं मंच संचालन ग्लोरिया के पिल्ले के कुशल नेतृत्व में संचालित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुति अनिता दुआ,नीना गरेवाल, डॉ, सुषमा पंड्या,सुमिता दास गुप्ता की रही।सभी का मन आनन्दित हो गया।
कार्यक्रम में शशि सिह सिसोदिया, उषा भांगे,गौरी कश्यप ,संध्या सिह,अनिता दुआ,डॉ.आरती पाण्डेय, सुमिता दास गुप्ता,डॉ. सुषमा पंड्या,इत्यादि सखियों की रही।। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष ज्योति सक्सेना,सचिव बिदू सिह ,सरिता अग्रवाल, ग्लोरिया के पिल्ले,भूमिका डोडेजा,अनिता दुआ,डॉ. आरती पाण्डेय, डॉ. सुषमा पंड्या, सुमिता दास गुप्ता, उषा भांगे,संध्या सिह,गौरी कश्यप,शशि सिह सिसोदिया ,नीना गरेवाल रही।


