
बिलासपुर।अंतर्राष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के अवसर पर 25/06/2023 दिन रविवार शाम 5 बजे से मंदिर प्रांगण बिजौर दिनाँक 26/06/2023 दिन सोमवार सुबह 10 बजे से कोरबी (बाँका) में और शाम 05 बजे से अंबेडर चौक खमतराई में “बेलतरा संकल्प क्रांति सेवा यात्रा” के तत्वाधान में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।*
यह कार्यक्रम पुलिस प्रशासन विभाग सरकण्डा और रतनपुर के विशेष अभियान “निजात” कार्यक्रम के सहयोग से आयोजित हो रहा है। ज्ञात हो कि संकल्प सेवा यात्रा के संचालक श्री क्रांति साहू जी के द्वारा पिछले 2 महीनों से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अभी तक हजारों के संख्या में जनमानस लाभान्वित हो चुके है यह स्वास्थ्य शिविर एम्स रायपुर के गायनोलॉजिस्ट डॉ. आकांक्षा साहू(M.B.B.S. M.S. AIIMS) और डॉ. यशश्वी साहू जी(MBBS) की टीम के विशेष देखरेख में संपन्न हो रहा है जिसमे हजारों के संख्या में निःशुल्क वॉकर, चश्मा,स्टीक और दवाइयों का वितरण किया जा रहा है।*
क्रांति साहू पिछले कई वर्षों से सामाजिक कार्यो में सक्रिय हैं और जनमानस के मुद्दों पर लगातार सक्रिय होकर काम कर रहें हैं। सामाजिक मुद्दों पर मुखर होकर अपनी बात रखने वाले श्री साहू जी के इस यात्रा को लोंगो का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है
यात्रा की सफलता को देखते हुए आगामी दिनों में कई और जगहों पर शिविर आयोजित करने की योजना बनाने जा रही है।*


