
बिलासपुर / बिलासपुर में दारूबाज टीचर का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.. जिसमें टीचर द्वारा प्रधान पाठिका के सामने शराब निकालकर पैग बनाते टीचर का विडियो वायरल हो रहा है, जानकारी के मुताबिक दारूबाज टीचर का ये विडियो मस्तूरी ब्लॉक के मचहा जनपद के प्राथमिक स्कूल का बताया जा रहा है.. जहां सहायक शिक्षक के पद में पदस्थ सन्तोष केंवट बीते दिन स्कूल पहुंचा और प्रधान पाठिका के सामने देशी शराब की बोतल निकालकर पैग बनाने लगा, इस दौरान मौके पर शिक्षकों ने सहायक शिक्षक सन्तोष को मना भी किया लेकिन पहले से ही नशे में चूर कलयुगी शिक्षक ने शिक्षा के मन्दिर में किसी की बात नहीं सुनी और शराब पीने लगा.. सहायक शिक्षक की इस करतूत का मौजुद लोगों ने विडियो बना लिया जिसके बाद विडियो जमकर वायरल हो रहा है.. मामले का वीडियो जैसे ही अधिकारियो संज्ञान में आया तो जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और स्कूल में शराब खोरी करने वाले नशेड़ी शिक्षक को निलंबित कर दिया है, वहीं मामले की जांच की जा रही है..
देखे वायरल वीडियो…
