सिंधी समाज चे ट्री चंद्र पर्व मनाएगा 10 अप्रैल को,,,, शोभायात्रा का सरकंडा सिंधी पंचायत करेगी भव्य स्वागत…

बिलासपुर / सिंधी समाज के द्वारा चेट्रीचन्ड पर्व 10 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी ।इस अवसर पर शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी और जगह-जगह पर भंडारे का आयोजन होगा। आकर्षक झांकियां से सजी शोभायात्रा का शहर में जगह जगह स्वागत किया जाएगा। इसी कड़ी में शोभायात्रा का सरकंडा सिंधी पंचायत की ओर से भी भव्य स्वागत किया जाएगा । सिंधी पंचायत सरकंडा के अध्यक्ष मनोहर थावरानी ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी चेट्रीचन्ड पर सिंधी सेंट्रल युवा विंग द्वारा निकली शोभायात्रा का सरकंडा पहुचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही सिंधी पंचायत सरकंडा की ओर से समाज के लोगों की सुविधा के लिए सरकंडा पुराना पुल से लेकर सीपत चौक तक चार अलग अलग स्थानो में स्वागत स्टाल लगाये जायेंगे और सभी स्टालों मे बहराना साहब की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया जाएगा शोभायात्रा के स्वागत में लाइटिंग व्यस्था के साथ भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी।
उसी दिन सुबह समाज के युवाओं द्वारा सिंधी कालोनी से निकाले जाने वाली स्कूटर रैली का सरकंडा मे ही सुबह 9 बजे स्वागत किया जाएगा व रैली में शामिल युवाओं के लिए स्वल्पाहार व शर्बत की व्यवस्था की की जायेगी ।इस कार्यक्रम मे सरकंडा के सभी लोगों से उपस्थित होने की अपील की गई है।