
बिलासपुर / बिलासपुर जिले के विभिन्न स्कूलों में 20 शिक्षक और कर्मचारी लम्बे समय से स्कूल से नदारद हैं.. इनमें 13 शिक्षकों की गैरहाजिरी 3 साल से अधिक अवधि की और 7 शिक्षक और कर्मचारी 3 साल से कम अवधि से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं.. जिला शिक्षा अधिकारी टीकाराम साहू ने टीएल की बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण को नदारद शिक्षकों की सूची सौंप दी.. कलेक्टर अवनीश शरण ने तीन साल से अधिक अवधि से गायब शिक्षकों की सेवा समाप्ति के लिए अंतिम नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है.. तीन साल से कम अवधि वाले कर्मियों को भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कहा है.. इनमें से कुछ शिक्षक तो दस-दस, ग्यारह ग्यारह साल से बिना सूचना के स्कूल से गायब हैं, इससे स्कूल की पढ़ाई प्रभावित हो रही है.. जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने बताया कि, कलेक्टर के आदेश पर सभी अनुपस्थित शिक्षकों को अंतिम चेतावनी के रूप में नोटिस जारी की जा रही है.. नोटिस के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलता तो एकतरफा कार्रवाई की जाएगी..

