
बिलासपुर।श्री रामलला के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा मोहत्सव के पावन अवसर में हमारे ग्राम सिलपहरी में संकटमोचन सेवा समिति द्वारा रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमे पुरुस्कार निम्न अनुसार रहा–
प्रथम स्थान 1101 नगद एवं ट्रॉफी–शिवानी यादव (संतोष यादव)
दूसरा स्थान 501 नगद एवं ट्रॉफी–अंजनी पटेल (राजकुमार पटेल)
तीसरा स्थान 301 नगद एवं ट्रॉफी–एवनाथ पाल
चतुर्थ स्थान 201एवं ट्राफी –गिरीश यादव
साथ ही साथ अन्य 11 लोगो को भी संकटमोचन सेवा समिति सिलपहरी के अध्यक्ष टीकाराम यादव द्वारा आकर्षक उपहार दिया गया।

संकट मोचन सेवा समिति के अध्यक्ष एवं समिति के सदस्यों ने प्रदेश वासियों एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी है।


