शोभा टाह फाउंडेशन के वैवाहिक महायज्ञ में 8 जोड़ों ने लिए फेरे

।कन्यादान महायज्ञ में 8 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में । ।बिलासपुर। स्वर्गीय शोभा टाह फाउंडेशन के द्वारा विगत 10 वर्षों सेसामूहिक विवाह का आयोजन कराया जाता है जिसके तहत विवाह योग्य युवक-युवतियों का विवाह पारंपरिक रीति रिवाज के साथ संपन्न कराया जाता है, जिसमें फाउंडेशन द्वारा नव दंपत्ति को घरेलू सामान वस्त्र एवं अन्य उपहार भी दिया जाता है। समाज को फिजूलखर्ची से बचाने एवं बाहरी आडंबर से निजात दिलाने के लिए फाउंडेशन द्वारा यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है। इस वर्ष यह कार्यक्रम चिंगराजपारा लक्ष्मी चौक सांस्कृतिक मंच में आयोजित किया गया जहां पर धार्मिक रीति रिवाज एवं मंत्रोचार के बीच 8 जोड़ों ने फेरे लेकर अपने भावी जीवन को चुना ।विवाह उपरांत सभी जोड़ों को फाउंडेशन के पदाधिकारी कांग्रेस पार्षद रविंद्र सिंह सहित वार्ड पार्षद तथा सभी पदाधिकारियों ने अपना आशीर्वाद प्रदान किया।