बिलासपुर / सदर बाजार स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में फाग महोत्सव 20 मार्च बुधवार को मनाया जाएगा।कार्यक्रम शाम 4:00 बजे से 7:00 तक आयोजीत हैं। मंदिर ट्रस्ट की ओर से भारतीय वैदिक संस्कार केंद्र हर शनिवार शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक संचालित होती हैं। इसके अलावा चैत्र नवरात्रि की भी तैयारी की जा रही हैं ज्योति कलश में नाम लिखाने के लिए 9770223456,,9425549590 पर संपर्क किया जा सकता हैं।


