
बिलासपुर / देश के सबसे ज्यादा कमाऊ पूत जोन के मुख्यालय बिलासपुर रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के चलते राष्ट्रीय ध्वज का अपमान हो रहा है.. देश की समृद्धि खुशहाली और एकता को एक धागे में पूर्व का विश्व में भारत किस को दिखाने वाला तिरंगा इन दोनों जून मुख्यालय के स्टेशन में अधिकारियों की लापरवाही का शिकार हो रहा है दरअसल लंबे समय से रख रखाव काम नहीं होने की वजह से तिरंगा फट गया है, ऊपर से लेकर नीचे की ओर तक अलग-अलग टुकड़ों ने तिरंगा अलग हो गया है लेकिन हजारों की संख्या में काम करने वाले रेलवे कर्मचारियों अधिकारियों को नजर नहीं आ रहा है..

बिलासपुर रेलवे स्टेशन से यात्री गाड़ी में सफर करने वाले हजारों लोगों का आना-जाना होता है इतना ही नहीं मालगाड़ी और अलग-अलग कामों के चलते कई सौ कर्मचारी बिलासपुर रेलवे स्टेशन में निरंतर कार्य करते हैं लेकिन यह किसी के भी नजर में ना आना दुर्भाग्यपूर्ण है.. राष्ट्रीय ध्वज के इस तरह अपमानित होने के मामले में रेलवे अधिकारी कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं वही जब जिम्मेदारों को फोन लगाया जा रहा है तो वह फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझ रहे हैं..
देश में सबसे ज्यादा कमाई करके देने वाला बिलासपुर जोन राष्ट्रीय ध्वज को लेकर विशेष स्थान रखता है क्योंकि जब पहली बार बिलासपुर स्टेशन के बाहर झंडा फहराया गया था तो उसकी तस्वीर को खुद रेल मंत्री ने साझा किया था लेकिन अब रखरखाव और लापरवाहियों के चलते राष्ट्रीय ध्वज बेगैरती का शिकार हो रहा है..
