

बिलासपुर। पांच सालों से पक्के मकानों का सपना देख रहे महिलाओं को जब प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नही मिला तब उन्होंने जनदर्शन में कलेक्टर को आवेदन देकर गुहार लगाई। सोमवार को देवरीखूर्द वार्ड क्रमांक 43 की महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंची ।उन्होंने बताया कि वे कच्चे मकानों में रह रही हैं जिसमें बहुत सी समस्याएं आ रही है। पक्के आवास के लिए कई बार आवेदन किया गया लेकीन पक्के आवास का सपना – सपना ही रह गया। उन्होंने बताया कि देवरी खूर्द का यह वार्ड जब ग्राम पंचायत में आता था तब भी आवास, नाली सड़क के लिए जूझ रहे थे। वही अब नगर निगम क्षेत्र में आने के बाद भी कोई सूध लेने वाला नही है।

महिलाओं ने बताया कि वार्ड पार्षद के पास जाने से यही कहा जाता है कि नाम तो है लेकिन राशि जारी नहीं हुई है। मिट्टी और खपरैल से बने आवास में बरसात में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है । वहीं नाली और सड़क की सुविधा नहीं होने के कारण सड़क भर गंदगी भी पसरा रहता है। महिलाओं ने पीने की पानी संबंधित समस्याएं भी गिनाई।

