पौधा तुंहर दुआर अभियान की शुरुआत,,,पौधों से भरी गाड़ी को विधायक पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बिलासपुर।छ.ग.राज्य शासन की महत्वकांक्षी पहल पौधा तूहर द्वार के तहत बिलासपुर वन मंडल में गुरुवार को पौधा वितरण करने वाहन वन विभाग बिलासपुर कार्यालय से रवाना की गई जिसे विधायक शैलेश पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।लोगों को हरियाली से प्रेरित करने के उद्देश्य से तथा जीवनदायिनी ऑक्सीजन की भरपूर मात्रा पृथ्वी पर उपलब्ध रहे जिसे लोग अपने छोटे-छोटे कर्तव्यों का वहन करके पूर्ति कर सकती हैं, इस अभियान की शुरुआत की गई हैं।

कार्यक्रम में विधायक शैलेश पांडे ने पौधारोपण की महत्ता बताई और लोगों को अधिक से अधिक पौधे रोपने के लिए प्रेरित किया उन्होंने लेह लद्दाख की जलवायु और ऑक्सीजन क्षमता तथा छत्तीसगढ़ की जलवायु पर अपने अनुभव बताते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व को बताया और कहा कि पौधारोपण के माध्यम से हम ऐसा कार्य कर सकते हैं जो हमारे हमारे पीढ़ी को 100 सालों तक सुरक्षित रखेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित डी.एफ.ओ. कुमार निशांत ने राज्य शासन की योजना पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अभियान का यह 5 वा वर्ष हैं जिसमे औषधि फलदार और छायादार पौधे युक्त लेकर यह वाहन प्रतिदिन शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का भ्रमण करेगी। प्रत्येक व्यक्ति को पांच पांच पौधा दिया जाएगा वही अगर कोई संस्था हरियाली के उद्देश्य से पौधा प्राप्त करना चाहता हैं तो उनकी इच्छा अनुसार वन विभाग की नर्सरी से उपलब्ध कराई जाएगी। पौधा पूर्णत निशुल्क हैं जिसे लोग वन विभाग में कॉल करके भी प्राप्त कर सकते हैं। गुरुवार को वाहन ने वन मंडल कार्यालय के आसपास के क्षेत्रों में वाहनों से भ्रमण किया इसके बाद शहर के प्रत्येक वार्ड में प्रतिदिन पौधों से भरी यह गाड़ी जाएगी जिसे पर्यावरण प्रेमी निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर सी.सी.एफ.वन वृत्त बिलासपुर राजेश चंदेले,डी. एफ.ओ.बिलासपुर कुमार निशांत,एस.डी.ओ.बिलासपुर सुनील कुमार बच्चन और रेंजर बिलासपुर पल्लव नायक के साथ वन विभाग के समस्त स्टाफ एवं पौधा लेने हितग्राही उपस्थित थे।