तड़के सुबह पिकअप वाहन में भरकर ले जा रहे सागौन लकड़ी के लठ्ठे को वन विकास निगम की टीम ने पकड़ा..

बिलासपुर / बेलगहना वन परिक्षेत्र में सागौन लकड़ी की अवैध कटाई के मामले में वन विकास निगम ने कार्रवाई करते हुए दक्षिण बेलगहना बिट के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के पास पिकअप वाहन को पकड़ने में सफलता हासिल की ही है.. दरअसल वन विकास निगम की टीम को सूचना मिली थी कि जंगल से सागौन की अवैध कटाई करने के बाद गाड़ी में भरकर उसे ले जाया जा रहा है इस दौरान टीम ने रेलवे स्टेशन के पास सुबह 3:30 बजे गस्ती की कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन TATA ACE सफ़ेद रंग क्र. CG04LB5932 को रूकवाया और जब उसकी जांच की तो उसमें 1.285 घ.मी. सागौन लट्ठा भरा हुआ था.. टीम ने गाड़ी पर कार्रवाई करते हुए सागौन की लड़कियों के लठ्ठे को जप्त किया.. लेकिन टीम को देखकर मौके से पिकअप वाहन चालक फरार हो गया वहीं जांच करने पर पता चला कि गाड़ी मलिक का नाम राकेश कश्यप है जिस पर पीओआर क्र 172/73 दिनांक 23/05/24 प्रकरण दर्ज कर उक्त वाहन की राजसात प्रक्रिया प्रारंभ की गई है..