डीएसपी के लिए चयनित होने पर बेनजीर को मुस्लिम समाज ने दी मुबारकबाद

बेनजीर को मुस्लिम समाज की मुबारकबाद*

बिलासपुर।छंत्तीसगढ़ पी.एस.सी. में डी.एस.पी. के लिए दसवा रेंक प्राप्त कर सफलता हासिल करने वाली तारबहार निवासी कु. बेनजीर आयशा को मुस्लिम समाज के लोगो ने उनके घर जाकर मुबारक बाद दी एव उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए देने वालो में बिलासपुर शहर के अब्दुल इब्राहिम पार्षद, शाहिद मोहम्मद, हाजी डा. एम. एन. हक़, हाजी मज़हर ख़ान, अब्दुल तसलीम, शहला ख़ान शामिल थे।