
बिलासपुर / गर्मी की शुरुआत होते ही बिलासपुर में डायरिया की एंट्री हो गई है शहर के तिफरा क्षेत्र में डायरिया का आतंक देखने को मिल रहा है.. जहां बछेरापारा इलाके में गंदे पानी की वजह से चार लोग डायरिया से संक्रमित हो चुके हैं.. तिफरा के इस क्षेत्र में बीमारी फैलने का मुख्य कारण पानी को माना जा रहा है, क्योंकि इस क्षेत्र में पानी पहुंचाने वाली सभी पाइपलाइन नालियों के बीच से होकर गुजराती है ऐसे में गर्मी और बरसात समय में इस क्षेत्र में गंदे पानी की वजह से डायरिया की समस्या शुरू हो जाती..


स्थानीय लोगों का कहना है कि बिलासपुर नगर निगम द्वारा लाख शिकायत करने के बाद भी नालियों के बीच से निकलने वाली पाइप को नहीं बदला गया है, नालियों के बीच से पेयजल का पाइप जाने की वजह से गंदा पानी पाइप के अंदर चला जाता है जिससे क्षेत्र में हर वर्ष डायरिया का प्रकोप फैला है वही गर्मी की शुरुआत के साथ ही फिर एक बार क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो रही है वहीं कुछ लोगों का अभी सिम्स अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है पूरे मामले में स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक सिर्फ कैंप लगाकर इलाज करने की बात कही है.. पिछले साल भी बिलासपुर के चांटीडीह क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप फैलने की वजह से लोगों की मौत हुई थी जिसके बाद प्रशासन जगह था वैसे ही तिफरा क्षेत्र में भी अब तक प्रशासन की नींद नहीं खुली है..
