अयोध्या से आए अक्षत कलश के दर्शन के लिए उमड़ा जनसैलाब निकली शोभायात्रा

बिलासपुर।अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण और रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर में उत्साह है। लगभग 7000 भक्तों की उपस्थिति में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उसी समय पूरे देश में स्थित मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ एवं श्री राम रक्षा स्त्रोत मंत्र एवं राम-राम का जब करेंगे।इसी कड़ी में अयोध्या से आए अक्षत कलश का वितरण समारोह एवं भव्य यात्रा का आयोजन पेंड्रा के श्री राम मंदिर पुरानी बस्ती में सम्पन्न हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोग अयोध्या से आय आमंत्रण स्वरूप अक्षत कलश का दर्शन लाभ उठाया और नगर भ्रमण कर दुर्गा चौक से मरवाही, गौरेला और पेण्ड्रा प्रखंड में विश्व हिन्दू परिषद और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं को पूरे जिलों में आमंत्रण के लिये अक्षत कलश को भेजा गया।
जिसमे स्वामी परमात्मानंद , स्वामी कृष्ण प्रापन्नाचार्य, प. रावेन्द्र शुक्ला महराज ,प. राजकुमार तिवारी ,विनय कुमार पांडेय(सह-अर्चक पुरोहित), प.सन्दीप शुक्ला, सहित
विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।